लोकल इंदौर २४ सितम्बर। इंदौर का बंगाली समाज द्वारा इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए नौलखा स्थित बंगाली क्लब में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी। लेकिन परंपरा को कायम रखते हुए सिर्फ घटस्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी। दुर्गा पंडाल में कलश के पीछे माता दुर्गा की तस्वीर लगाई जाएगी। न कोई मेला लगेगा, न ही सामूहिक प्रसाद वितरण होगा और न कोई स्टॉल लगाए जाएंगे। पूजा के लिए कोलकाता से पुरोहित भी नहीं आ रहे हैं।
एक बार में सिर्फ 50 लोगों को ही मिलेगा
बंगाली समाज नवरात्रि में षष्ठी के दिन 22 अक्टूबर को परंपरानुसार घटस्थापना करेगा।दुर्गा पंडाल में माता दुर्गा की तस्वीर लगाई जाएगी। कलश स्थापना कर सुबह-शाम पूजन होगा। बंगाली क्लब परिसर में एक बार में 50 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इन 50 लोगों को बाहर करने के बाद ही दूसरे 50 लोगों को प्रवेश देंगे।