लोकल इंदौर १३ जनवरी .इंदौर में कोरोना के वेक्सिन की पहली खेप बुधवार को अपने तय समय से 22 मिनट पहले पहुंच गई। इंडिगो की 6E5382 फ्लाइट मुंबई से 13 बॉक्स में 15 हजार 200 वायल वैक्सीन को ढाई मिनट में इसे विमान से उतार कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौप दिया गया।
जानकारी के अनुसार ये फ्लाइटअपने तय समय 16.25 मिनट से पहले 16.03 पर ही इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्डे पर आ गई। 16.08 बजे कोरोना वैक्सीन को उतारने का काम शुरू हुआ जो 16.10 पर खत्म हुआ। 16.13 मिनट पर इसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।