इंदौर में दुबई से आये इटली के यात्री को वापस दुबई भेजा

लोकल इंदौर। इंदौर में शनिवार को दुबई से इंदौर आए इटली के एक यात्री को सोमवार दोपहर बाद वापस दुबई भेजा गया। यह यात्री ई वीजा से इंदौर आ गया था ।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में ई वीजा मान्य नही है। इस कारण इस यात्री को तीन दिन तक विमानतल पर ही रोके रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इटली का यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से शनिवार को शाम को इंदौर एयरपोर्ट पर आया। यहां इमीग्रेशन अधिकारियों को उसने ई वीजा दिखाया ।ई वीजा की सुविधा इंदौर में नहीं होने के कारण यात्री कि दस्तावेजों की जांच नहीं हो सकी और उसे एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया यात्री को सोमवार को वापस दुबई जाने वाली यात्रा से दुबई भेज दिया गया बताया जा रहा है कि यात्रा खर्चा एयरलाइंस ही उठाएगी।