लोकल इंदौर ८ फरवरी। कल रात ताई से मिलने पहुंचे सिंधिया ने उन्हें शॉल उड़ाकर, बुके देकर सिंधिया ने ताई का सम्मान किया। सिंधिया और ताई की इस इंदौर समान्य मुलाक़ात को ले कर अनेक कयास लागाये जा रहे है। कहा जा रहा है कि आने वाले नगर पालिका के चुनाव में सिंधिया अपने समर्थक को महापौर पद पर काबिज कराना चाहते हैं।
कल सिंधिया और ताई की अकेले में हुई मुलाकत से पहले कुछ समर्थक भी पीछे-पीछे ड्राइंग रूम में घुस आए थे । थोड़ी देर उनमें चर्चा होती रही। बाद में मंत्री सिलावट खुद सभी समर्थकों को लेकर बाहर आ गए, जिसके चलते 20 मिनट तक ताई और सिंधिया ने फिर अकेले गुफ्तगू की। सिंधिया ने भोजन से इनकार किया और सिर्फ हल्का-फुल्का चाय-नाश्ता करके रवाना हो गए।
सिंधिया के जाने के बाद इस बात के कयास जाने लगे कि इंदौर में महापौर के लिए किस नाम को सामने लाते है उल्लेखनीय है कि इसके पहले श्री सिंधिया अपनी यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय के घर जा कर भी मुलाक़ात कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है की इंदौर में महापौर के लिए कांग्रेस ने संजय शुक्ला के नाम के नाम को आगे किया है