लोकल इंदौर 31 दिसंबर। इंदौर में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक से कल फर्जी पुलिस वालों ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई ।जहां कालीराज नाम का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था ।तभी वहां दो आरोपी आए और दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि कालिराज और उसकी महिला मित्र को थाने में ले जाकर बंद कर देंगे तथा मामला सेटलमेंट करने के लिए उन्होंने ₹1,60,000 की मांग की। आरोपियों ने उसी समय कालीराज से पेटीएम पर ₹1,00,000 ले लिए और ₹60,000 बाद में देने को कहा बदमाशों के जाने बाद फरियादी को मामला गड़बड़ लगा। उसने तुरंत पुलिस को खबर की। पुलिस ने कालिराज से की गई बातचीत और पेटीएम लिंग के आधार पर दो आरोपियों की पहचान की है।