लोकल इंदौर 23 मई इंदौर के किराना बाजार सियागंज में अनाधिकृत रूप से दुकान खोलकर व्यापार करते हुए पाए जाने पर तीन दुकानों के लाइसेंस स्थगित करके दुकानें सील कर दी गई है ।मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि सियागंज में कुछ अनाधिकृत व्यापारी अपनी दुकानें खोल कर व्यापार कर रहे हैं । इस पर आज जिला प्रशासन ,नगर निगम और खाद्य विभाग की टीम ने संयुुुक्त कार्रवाई करते हुए तीन दुकानदारों अशोक कुमार सेठी,सतनाम ट्रेेेडस और अम्बिका ट्रेड्स के लायसेन्स स्थगि त कर दुकानें सील कर दी गई है ।