लोकल इंदौर 14 जनवरी। (विनोद गोयल) इंदौर में बुधवार को एसटीसी बीएसएफ कैंपस में रोमांच भराडर्ट ट्रैक तथा राइडिंग स्टंट हुआ।
वाइल्ड स्पॉट एडवेंचर क्लब द्वारा आयोजित इस शो की मेजबानी बीएसएफ व बीएसएफ वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने की थी जिसमें इंदौर और भोपाल के करीब 40 राइडर्स ने अपने करतब दिखाए। राइडर्स ने विली,स्टॉपी, टायर बर्न जैसे कई स्टंट किए।
छह साल के विराट राठौर ने भी ट्रैक पर राइड भी की। छोटी सी बाइक से विराट ने जब राइड की तो आत्मविश्वास चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। अजय कुमार जैन व सचिन राठौर ने बताया कि इस शो में राष्ट्रीय स्तर के राइडर नरेंद्र सिंह पवार, राजीव चौहान, निहाल पाटीदार,यशपाल सिंह राठौर, वीरज सिंह राठौर., विनीत शर्मा, शाहबाज करीम आदि थे।
आयोजन की अध्यक्षता सीसुबल इंदौर के महानिरीक्षक अशोक कुमारयादव ने की। इस अवसर पर बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन इंदौर की
अध्यक्ष राजलता यादव भी उपस्थित थीं।