लोकल इंदौर 30 जनवरी। आस्था के प्रतिक केंद्र खजराना गणेश मंदिर पर कल 31 जनवरी से 3 दिन का तिल चतुर्थी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेले के अंतर्गत पहले दिन 51000 तथा 1 और 2 फरवरी को 11 -11 हजार लड्डुओं का भोग भगवान गणेश को अर्पित किया जाएगा।
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर के पट 8 माह से बंद थे। धीरे-धीरे मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। हर वर्ष की तिल चतुर्थी पर भगवान को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाता है इस बार कोरोना संक्रमण होने से लड्डूओं की संख्या आधी की गई है .लड्डू बनाने में 20 से अधिक लोग पांच दिन से लगे हैं .लड्डुओं की सामग्री सामाजिक संस्थाओं ने संग्रहित की है। इस अवसर पर भगवान को दो करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषणों और हजारों किलो फूल आदि से श्रंगारित किया जाएगा अंतिम दिन मंदिर के प्रशासक और कलेक्टर मनीष सिंह तथा निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ध्वज वंदन करेंगी लड्डू प्रसादी भक्तों को बांटा जाएगा।