भोपाल 27 मॉर्च (लोकल इंदौर)।भोपाल के गांव बिसनखेडी में ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. मामला गांधी नगर थाना इलाके का है.
tv9 की रिपोर्ट के अनुसार प्लेन में 3 लोग सवार थे. 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान ट्रेनिंग के लिए भोपाल से गुना जा रहा था.
हमारे सूत्रों के अनुसार विमान भोपाल से जा रहा था गुना।कैप्टन अश्विनी शर्मा कर रहे थे फ्लाइंग। ये विमानभारत सरकार के सर्वे में तैनात था ।एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के पास खेत में हुआ हादसा।
चित्र सभार Tv9