लोकल इंदौर २९ जनवरी। शुक्रवार को नगर निगम कर्मियों द्वारा कमजोर बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने से मचे हड़कंप के बाद निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने निगम रेन बसेरा के मस्टरकर्मी ब्रजेश लश्करी और विश्वास वाजपेयी की तुरंत प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि निगम कर्मचारियों द्वारा सड़क किनारे रहने वाले कमजोर बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर क्षिप्रा में छोड़ने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया था ।
देखे :Indore News vedio : इंदौर नगर निगम का अमानवियता भरा वीडियो हुआ वायरल देखे वीडियो http://bit.ly/3ou9tyL