लोकल इंदौर28 मॉर्च। इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में आज सब्जियों की भरपूर आवक हुई इस कारण सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर गए।
जानकारी के अनुसार मंडी में निमाड़ तरफ से करीब 15 गाड़ियों की सब्जियों की आवक हुई …वहीं भरपूर आवक से सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिरे .. जैसे
टमाटर 25₹ रुपएकिलो
भिंडी …..100 से 120 रुपएकिलो ..
.गिलकी 10 से ₹12 किलो ..
.मेथी मूली पालक गोभी जैसी सभी सब्जियों के भाव 10 से 15 रुपए किलो के बीच रहे
…हालाँकि मंडी से बाहर आते ही सब्ज़ियों के दाम कई गुना बढ़े. दूसरी तरफ़ कर्फ्यू के चलते मंडी सुबह 4:30 बजे से शुरू हुई और 9:00 बजे तक बार-बार प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट किया गया कि आप लोओग फटाफट सब्जियां खरीद ले और बाहर हो जाएं ।
थोक व्यापारियों ने भी बड़े सब्जियां विक्रेताओं से भाव नहीं किया और तत्काल सब्जियां लेकर बाहर हो गए और 9:00 बजे तक लगभग लगभग पूरी मंडी खाली हो गई।हालांकि मंडी में लग रही भीड़ अभी भी चिंता बढ़ा रही है.