लोकल इंदौर 24 फरवरी। इंदौर में वाहन का नम्बर 0001 एक लाख 56 हजार में बिका बाकायदा इसके लिए बोली भी लगाई गई ।
इंदौर RTO में 41 हज़ार से अधिक VIP नंबर खाली पड़े हैं, हाल ही में इंदौर RTO में लगाई गई बोली में 1 लाख 56 हजार में 0001 नंबर बिका है। इस नीलामी में 60 से अधिक नंबर बेचे गए हैं।
इंदौर RTO में बोली में दावेदार ने 1 लाख 56 हज़ार में 0001 नंबर लिया। इसके लिए दो दावेदार मैदान में थे। 0001 के अलावा 0009, 0002, 9999 जैसे नंबर के लिए भी एक से अधिक दावेदारों ने बोली लगाई थी, इन नंबरों को VIP नंबर की सूची में डाला जाता है।