लोकल इंदौर 4जनवरी । इंदौर में बीती रात लोहामंडी स्थित शंकरबाग के कासानी परिसर में एक गोडाउन में लगी आग ने दूसरे गोडाउन को भी चपेट में ले लिया।फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों से आग को बुझाए जाने का काम देर रात तक किया गया। पानी के 25 टैंकरों से आग पर काबू किया गया।
मिली जानकारी अनुसार शंकरबाग के कासानी परिसर में चार से पांच अगल-अलग गोडाउन हैं।इनमे से चिराग जैन के अरिहंत सेल्स गोदाम में अचानक भीषण आग लगी थी। यहां पर पाइप और कृषि उपकरण तैयार किया जाते हैं। रविवार रात को उसमे अचानक आग लग गई। संकरा रास्ता होने के कारण फायर वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फायर टीम के अनुसार पाइप में आग पकड़ने से इसने तेजी से फैलाना शुरू किया था। करीब 25 टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।