WD इंदौर के बाज़ार में 22 जून से उतरेगा

लोकल इंदौर १७ जून . वेस्टर्न डिजिटल कम्पनी अपने उत्पादों को 22 जून से इंदौर के बाज़ार में उतारेगा , कम्पनी की माने तो विगत एक साल में मध्य प्रदेश के बाज़ार में स्टोर सल्युसंस की मांग बढी है .
यु एस ए बेस्ड कम्पनी के इण्डिया और साउथ एशिया के डायरेक्टर सुब्रतो दास ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्च में बताया कि कम्पनी अभी बाज़ार में ब्लू और ग्रीन ड्राईव ही ला रही है , उनके अनुसार कपंनी को नंबर एक का दर्जा भारत में मिला है . कम्पनी 500 जी बी से 1टी बी तक स्टोर करने की डिवाईस लाई है , कम्पनी ने प्रदेश में इंदौर भोपाल और जबलपुर में अपने सेंट्रर खोले है .वे पुरे एम पी को लक्ष्य कर अपना मार्किट शेयर १५ प्रतिशत तक ले जाने के लिए प्रयास करने की सोच रहे है .