लोकल इंदौर २८ फरवरी . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खुद इंदौर के ट्राफिक से परेशान है . उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहाकि जब में इंदौर में था तब ३० -४० शादिया में चला जाता था पर अब मुश्किल से आठ दस जगह जा पाता हूँ . इन दिनों बंगाल चुनाव में व्यस्त कैलाश विजय वर्गीय ने आज इंदौर में कहाकि बंगाल चुनाव के बाद मैं खुद ट्रैफिक सुधारने के लिए शहर की सड़कों पर उतरूंगा।
शनिवार को एक आयोजन में इंदौर से जुड़ी ट्रैफिक समस्या को उठाते उन्होंने कहाकि शहर का यातायात दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है। बंगाल चुनाव के बाद मैं यातायात सुधारने के लिए समय दूंगा। यह शहर के लिए बहुत जरुरी है।
विजयवर्गीय शाम को पितृ पर्वत के आयोजन में भी भाग लेंगे। वहां एक साथ हजारों दीपक जलाएं जाएंगे।