wi-fi हो जायेगा इंदौर एयरपोर्ट .टेंडर होंगे

लोकल इंदौर 11 जून .देश के विमानतल की रेटिंग में 9वें नंबर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल जल्द ही वाईफाई करने के लिए टेंडर बुलाए जाएंगे, मुख्यालय से टेंडर का मसौदा आ चुका है, जल्द ही वाईफाई करने के लिए टेंडर भी बुलाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर bsnl ने साल भर पहले ही सर्वे रिपोर्ट सौंप दी थी ,जिस पर ये मंजूरी आई है .लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े एयरपोर्ट के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर भेजी थी कि इंदौर एयरपोर्ट पर भी वायफाई शुरू किया जाए पर कमर्शियल टेंडर जारी किये जाएंगे।