लोकल इंदौर 24 नवंबर ।इंदौर में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए जहां प्रशासन अलर्ट है वहीं शहर के अनेक व्यापारिक संगठन भी इसमें अपना सहयोग देने को तैयार हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब बाजार रात 8:00 बजे बंद कर दिए जा रहे हैं ।लेकिन अनेक व्यापारी संगठनों ने अपनी ओर से यह प्रस्ताव दिया है कि यदि कोरोना का संक्रमण इस तरह फैलता है तो वे अपनी दुकान /संस्थान रविवार को तो बंद रखते ही हैं ।वे शनिवार को भी बंद करने को तैयार है ।इंदौर में शनिवार और रविवार 2 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसकी भी संभावना बनती है।