
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि कैंसर से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है कि यदि शरीर में कहीं भी गठान दिखे या बिना चोट लगे अचानक शरीर के किसी भी अंग से रक्तस्राव होने लगे तो विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिये, खुद से चिकित्सा नहीं करनी चाहिये। उन्होंने बताया कि हमें नियमित योग करना चाहिये, गरिष्ठ भोजन से बचना चाहिये, कब्ज नहीं होना चाहिये तथा नींद 7-8 घंटे अवश्य लेना चाहिये। होम्योपैथी एवं योग के द्वारा कैंसर के कई मरीजों को अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आये मरीज उपस्थित थे।कार्यक्रम में डाॅ. ऋषभ जैन, डाॅ. विवेक शर्मा, डाॅ. जितेन्द्र कुमार पुरी, विनय पाण्डेय, जितेन्द्र जायसवाल, रीना सिंह आदि अन्य गणमान्य उपस्थित थे।