लोकल इंदौर 25 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट डे के अवसरपर इंदौर में एक वर्ल्डरिकॉर्ड बनाया , जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। दरसल ये रिकार्ड मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में बनाया गया
आज २५ सितम्बर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे यहां एक अनूठे तरीके से मनाया गया। इस दिन देश के जाने माने फार्मासिस्ट और मॉडर्न समूह के फाउंडर श्री प्रभात चन्द्र खरया जी को श्रद्धांजलि देने के लिए,लगभग १० लाख कैप्सूल द्वारा श्री पी सी खरया जी का थ्रीडी एबस्ट्रेक्ट आर्ट बनाया गया।
इसके अनावरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मिनिस्टर म तुलसीराम जी सिलावट उपस्थित रहे. यह आर्ट प्रदेश के जाने माने कलाकार साहिल लहरी की टीम द्वारा बनाया जा रहा है। साहिल लहरी ने बताया के इस आर्ट को बनाने के लिए उनके साथ टीम ४ सितम्बर से दिन. रात लगातार कार्यरत है. यह आर्ट का परफेक्ट विज़न करीब २० फीट से दिखाई देता हैए जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से चीफ वेरिफिकेशन हेड डॉ प्रदीप मिश्रा जी और श्री निर्मल दुबे जी ने यह रिकॉर्ड दर्ज होने की पुष्टि की।